थांदलाधार्मिक

थांदला:खाटू श्याम की भक्ति में देर रात तक झूमे श्रद्धालु

प्रीतिश अनिल शर्मा


थांदला– नगर में पहली बार निस्वार्थ श्री श्याम सेवा परिवार द्वारा बाबा खाटू श्याम का भव्य महाकिर्तन महोत्सव आयोजित किया गया। इसमें बाबा का भव्य दरबार सजाया गया। पूरे पंडाल में आकर्षक रंग-बिरंगी विद्युत सज्जा की गई थी। हजारों भक्तों द्वारा बाबा की ज्योत में आहुतियां दी गईं। गायक कलाकारों व संगीत देने वाले कलाकारों का निस्वार्थ श्री श्याम सेवा परिवार ने स्वागत व सम्मान किया। कीर्तन की शुरुआत थांदला के भजन गायक मनीष बेरागी ने गणेश वंदना के साथ की। भजनों का दौर रात नौ बजे से प्रारंभ होकर अलसुबह चार बजे तक चला।

कीर्तन के मुख्य गायक कलकत्ता के गायक संजय मित्तल व इंदौर की गायिका दुर्गा गामड़,थांदला के गायक मनीष बैरागी(बमबम),रतलाम के गायक जीतू धोरा के भजनों की प्रस्तुति पर श्रद्धालु देर रात तक झूमते रहे।
मुख्य गायक कलकत्ता के संजय मित्तल ने एक से बढ़कर एक भजनों की प्रस्तुतियां दी। जिस पर श्रद्धालु जमकर झूमे। पूरा पंडाल बाबा श्याम के जयकारों से गूंजता रहा। अलसुबह चार बजे महाआरती पश्चात महाप्रसादी वितरण कर कीर्तन का समापन हुआ। थांदला सहित राजस्थान गुजरात व महाराष्ट्र के हजारों श्रद्धालुओं ने बाबा के दरबार में पहुंचकर हाजरी लगाई। भंडारे में भोजन प्रसादी भी ग्रहण की।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!