
प्रीतिश अनिल शर्मा
थांदला- श्रावण मास के तीसरे सोमवार सुबह जहां शिव मंदिरों में पूजन, दर्शन एवं अनुष्ठान के लिए शिवभक्त पहुंचे। वहीं, शाम को शिव मंदिरों में बड़ी संख्या में भोलनाथ के दर्शन करने श्रद्धालु पहुंचे हैं। शिव मंदिरों में शिवजी आकर्षक श्रृंगार किया गया।
यहां हुआ आकर्षक श्रृंगार
गणेश मंदिर, तेजाजी मंदिर घोड़ाकुंड मन्दिर पशुपतिनाथ मंदिर फकरी कॉलोनी में शिवजी का आकर्षक श्रृंगार किया गया साथ ही रामेश्वर मंदिर पर 12 ज्योतिर्लिंग एवं सांवरिया सेठ मंदिर पर खाटू श्याम भगवान ,खजूरी मंंदीर पर अर्ध नागेश्वरी के रुप में विशेष श्रृंगार किया गया।