थांदला

पर्यावरण: स्वयंभू माता मंदिर के सेवादार अशोक अरोड़ा द्वारा किया गया सराहनीय कार्य सीएम राइस स्कूल निर्माण में बाधा बने देवतुल्य पूजनीय वटवृक्ष को कटने से बचा कर दूसरी जगह लगाया

प्रीतिश अनिल शर्मा
थांदला –
पर्यावरण प्रेमियों के लिए खुशखबरी है। अंधाधुंध हरे पेड़ों की कटान से असंतुलित होते पर्यावरण को लेकर मची हाय तौबा के बीच सीएम राइस स्कूल निर्माण में बाधा बन रहे देवतुल्य और पूजनीय वटवृक्ष को स्वयंभू माता मंदिर के सेवादार अशोक अरोड़ा द्वारा बचा लिया गया है।
थांदला में 45 करोड़ की राशी से सीएम राइस स्कूल निर्माण का कार्य किया जा रहा है निर्माण कार्य में बाधक बन रहे 5 से 7 वर्ष के 2 वटवृक्ष को जेसीबी की सहायता से निकलवा कर ग्राम देवीगढ़ स्वयंभू माता मेला प्रांगण में ट्रांसप्लांट किया गया हैं.
वट वृक्षों के ट्रांसप्लांट के पुनीत कार्य में मंदिर पुजारी परिवार के मुकेश सिंह ग्राम पंचायत के सरपंच राजेश बामनिया नरसिंह गामड़ शैतान चरपोटा अन्य ग्राम वासियों का सहयोग सराहनीय रहा श्री अरोड़ा ने बताया कि वृक्ष सुरक्षित है इन ट्रांसप्लांट किए गए वृक्षों का संरक्षक सबू भूरिया को बनाया गया है. अन्य ग्रामवासी इस कार्य में सहयोगी रहेंगे.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!