
कलेक्टर ने अयोध्या बस्ती में मनाई स्वच्छता दूतों के साथ दीपावली
प्रीतिश अनिल शर्मा
झाबुआ – झाबुआ की अयोध्या बस्ती में रहने वाले परिवारों की दिवाली इस बार बेहद खास बनी लोगों की खुशी और उत्साह उस समय देखने को मिला जब कलेक्टर नेहा मीना दीपावली पर्व के अवसर त्योहार मनाने अयोध्या बस्ती पहुंची। कलेक्टर ने वहां पहुंच कर बच्चों को मिठाई और चॉकलेट देकर दीपावली को शुभकामनाएं दी। बच्चों का कलेक्टर के प्रति जुड़ाव देखते ही बनता है और उन्होंने उत्साहित हो कर कलेक्टर नेहा मीना को भी दीपावली की बधाई दी।
इसी अवसर पर कलेक्टर नेहा मीना द्वारा समस्त बस्ती की महिलाओं और पुरुषों को कंबल और मिठाई भेंट की और सुपर 8 टीम का सम्मान कर दीपावली की शुभकामना देते हुए कहा कि इस प्रकार स्वच्छता सेवकों के घर आना और उनके साथ दीपावली पर्व की शुभकामनाएं सांझा करने से मन प्रफुल्लित हो उठा है , हमारे स्वच्छता सेवक झाबुआ नगर की स्वच्छता की रीढ़ है ।
कलेक्टर जब बस्ती में पहुंचे तो ढोल और मालाओं से उनका स्वागत किया गया , बस्ती के निवासियों ने हर्षोल्लास से कलेक्टर के साथ दीपावली की शुभकामनाएं दी और प्रफुल्लित हो कहा कि उनके मोहल्ले में पहली बार किसी कलेक्टर ने आकर दीपावली मिलन मनाया और कलेक्टर द्वारा उनके साथ दीपावली पर्व की खुशियां बांटने हेतु धन्यवाद भी दिया, बच्चों में कलेक्टर नेहा मीना के साथ बातचीत के लिए उत्साह नज़र आया।