
करवड़
*अंधे मोड़ पर कोयले से भरा ट्राला असंतुलित होकर पलटा*
प्रधान संपादक प्रीतिश अनिल शर्मा
संवाददाता विनोद शर्मा
करवड़-सुबह 7 बजे करीबन करवड़ बामनिया मार्ग पर करवड़ से 1 किलो मीटर दूर अंधे मोड़ पर कोयले से भरा ट्राला पलट गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार कोयले से भरा ट्राला RJ09GC3620 बड़ौदा गुजरात से रतलाम की ओर जा रहा था तभी करवड़ से 1 किलोमीटर पहले अंधे मोड़ पर गाड़ी की क्रॉसिंग करते वक्त असंतुलित होकर रोड से नीचे उतरते ही पलटी खागया जिसमें कोई जनहानि नहीं हुई है ड्राइवर को पांव में चोट लगी करवड़ पुलिस मौके पर पहुंची।