
CM शिवराज सिंह ने परिवार के साथ साईं बाबा के दर्शन से की नए साल की शुरुआत,
प्रदेशवासियों को नए साल की दी शुभकामनाएं
#भोपाल। सीएम शिवराज सिंह चौहान ने नए साल 2023 की शुरुआत शिर्डी में साईं बाबा के दर्शन से की। वे यहां परिवार समेत एक स्थानीय कार्यक्रम में शामिल हुए। सीएम ने प्रदेशवासियों को नए साल की शुभकामनाएं दी। सीएम शिवराज ने बताया कि मुझे शिर्डी आते हुए कई वर्ष हो गए और यहीं मैं नए साल की कार्य योजना बनाता हूं। शिर्डी से जाते ही अपने सारे मंत्रियों व अधिकारियों की संयुक्त बैठक करता हूं और वहीं से नए साल के रोडमैप पर हमारा काम प्रारंभ हो जाता है।
शिर्डी बाबा का आशीर्वाद लेने के बाद इस दौरान उन्होंने कहा कि प्रदेश की प्रगति व विकास के लिए प्रत्येक क्षण महत्वपूर्ण है। जनता के कल्याण के लिए नया संकल्प लेकर मैं शिर्डी से निकलता हूं। अगले सालभर प्रदेश में होने वाले कामों का रोडमैप हमने बनाया है। हम पूरी ऊर्जा व क्षमता से प्रदेश की जनता के साथ अपने मध्यप्रदेश को आगे बढ़ाएंगे। पीएम मोदी के आत्मनिर्भर भारत के संकल्प को पूरा करने है। हमने आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश का रोडमैप बनाया है। देश को 2026 तक $5 ट्रिलियन की इकॉनमी बनाना है, इसके लिए मध्यप्रदेश को $550 बिलियन की इकॉनमी बनाएंगे