झाबुआ

सिविल डिफेंस ने नवागत कलेक्टर नेहा मीणा से भेंट कर उन्हे शुभकामनाएं दी

सिविल डिफेंस के कार्यो की विस्तार से जानकारी दी

प्रीतिश अनिल शर्मा
झाबुआ । सिविल डिफेंस के डिविजनल वार्डन पण्डित द्विजेंन्द्र व्यास के नेतृत्व में सिविल डिफेंस के प्रतिनिधि मंडल ने नवागत कलेक्टर नेहा मीणा से भेंट कर पुष्पगुच्छो से उनका स्वागत कर उन्हें शुभकामनायें दी । इस अवसर पर श्री व्यास के अलावा सुमित्रा बामनिया मनीष बामनिया, पंकज सोयडा, राहूल सोयडा, एवं पोस्ट वार्डन हिम्मतसिंह राठौर ने नवागत कलेक्टर से भेंट कर उन्हे शुभकामनायें दी ।
नवागत कलेक्टर नेहा मीणा को सिविल डिफेंस के कार्यो की जानकारी देते हुए श्री व्यास ने बताया कि डिस्ट्रीक्ट कमाडेंट शशिधर पिल्लई के मार्ग दर्शन में सिविल डिफेंस किसी भी व्यक्ति, संपत्ति, आदि की सुरक्षा में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है। सिविल डिफेंस आपातकालीन परिचालन के सिद्धांतों का उपयोग करता है आपदा के लिए शमन, रोकथाम और तैयारी और आपदा के बाद राहत और राहत के लिए भी। वही जीवन बचाने के लिए, संपत्ति के नुकसान को कम करने, जनता के मनोबल को बनाए रखने के लिए, कानून और व्यवस्था बनाए रखने के लिए अपनी भूमिका का निर्वाह कर रहा है । वही समुदाय में शिक्षा,स्कूलों में जागरूकता,स्वयं क्षमता निर्माण, जब भी किसी भी प्राकृतिक आपदा के बारे में कोई अग्रिम चेतावनी प्राप्त होती है तो सावधानी पूर्वक उपाय करने में सहायता करना,घायल होने और उन्हें चिकित्सा केंद्रों में ले जाने के लिए प्राथमिक चिकित्सा प्रदान करना,गायब व्यक्तियों, घायल इत्यादि के बारे में जानकारी प्रदान करने के लिए “सूचना और मार्गदर्शन केंद्र” की स्थापना, और प्रभावित लोगों को उपलब्ध सुविधाओं और सहायता की प्रकृति के बारे में जानकारी आदि के अलावा प्रभावित लोगों को राहत सामग्री के वितरण में भाग लेना,पुलिस एवं यातायात पुलिस की सहायता करना, जीवन और संपत्ति के नुकसान की सीमा का आकलन करने में स्थानीय प्रशासन की सहायता करना जैसे कार्य सेवा भावना से कर रहा है।
श्री व्यास ने यह भी बताया कि नवागत कलेक्टर को सिविल डिफेंस के कार्यों की विस्तार से जानकारी दी एवं पूर्व में किए गए कार्यों की जिसके तहत कोरोनाकाल में जनसाधारण को सेवायें प्रदान करने, अतिवृष्टि के समय जनता की मदद करने के साथ ही लेकर यातायात सुविधा बहाल करने के लिये सिविल डिफेंस ने कमान संभाली थी वही जिले के अंदर सिविल डिफेंस सतत निर्लिप्त भाव से भरपूर सेवाएं दे रही है ।
कलेक्टर नेहा मीणा ने सिविल डिफेंस के कार्यो की सराहना करते हुए उनके अनुकरणीय योगदान की प्रसंशा की ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!