
धामनोद – मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव निमाड़ की तपती गर्मी में दोपहर में 300: बजे महेश्वर मंडलेश्वर रोड शो करने के बाद धामनोद नगर में आने पर उनकी आगवानी लोकसभा प्रत्याशी सावित्री ठाकुर एवं विधायक कालू सिंह ठाकुर ने किया मुख्यमंत्री का काफिला महेश्वर रोड से प्रारंभ होकर पुराने बस स्टैंड से होकर वापस महेश्वर चौराहे पर नुक्कड़ सभा की उनके साथ उनके रथ पर भाजपा मंडल अध्यक्ष राकेश पटेल, श्री राम चौक पर नुक्कड़ नाटक मुख्यमंत्री ने भाजपा के लोकसभा प्रत्याशी सावित्री ठाकुर के पक्ष में और देने की अपील की, रोड शो श्री राम चौक पर समापन हुआ रोड शो के दौरान नगर में व्यापारी संघ, पटेल समाज, नगर परिषद, कहार समाज धामनोद के वरिष्ठ सम्माननीय नागरिकों ने अपने संस्थानों के सामने स्वागत मंच लगाकर मुख्यमंत्री का स्वागत किया राम चौक से निकलकर मुख्यमंत्री का गुलझरा मैं यादव समाज ने फूलों से उनका स्वागत किया मुख्यमंत्री का काफिला जैतापुर मिर्ची मंडी मैं बने हेलीपेड पर पहुंच कर रवाना हुआ।