
बकरी खरीदकर दे दिए 200-200 के 56 नकली नोट…
प्रीतिश अनिल शर्मा
बदनावर– नगर में लगने वाले साप्ताहिक हाट बाजार में बकरी बेचने के लिए आए दो आदिवासी युवकों को अज्ञात बदमाश बकरियां खरीदकर नकली नोट दे गए। युवक जब समूह की किस्त
भरने के लिए ऑफिस गए और पैसे दिए तब पता चला कि सारे नोट नकली हैं। बाद में ठगी का शिकार हुए युवक पुलिस थाने पर पहुंचे। जहां आवेदन देकर बदमाशों को पकड़ने की मांग की।
जितेंद्र और उसके भाई सुनील ने बताया कि वह अपनी दो बकरी बेचने के लिए बुधवार सुबह बकरा बाजार में गए थे, वहां कम पैसे मिलने के कारण बकरी नहीं बेची और वापस घर जा रहे थे। तभी कन्या शाला के पास बाइक सवार दो युवक मिले और उन्होंने पूछताछ कर 11200 रुपए में दोनों बकरी खरीद ली और 200 रुपए के कुल 56 नोट देकर दोनों बकरी बाइक पर रखकर भाग निकले।
दोनों भाइयों ने बाजार से 600 रुपए का जरूरी सामान खरीदा और बाकी रुपए घर पर रख दिए। गुरुवार को जब वे समूह की किस्त भरने के लिए कार्यालय गए तो वहां नकली नोट का पता चला। बाद में पुलिस थाने पर पहुंचे और पुलिस को घटना बताई।
पुलिस थाने पहुंचे युवकों ने ठगी की घटना बताते हुए नकली नोट दो सौ दो सौ रुपए के कुल 44 नोट पुलिस के सुपुर्द किए। पुलिस ने इस मामले में जवाहर मार्ग में स्थित दुकानों के सीसीटीवी खंगाले तो एक दुकान में लगे कैमरे में घटना कैद हो गई।
जिसमें दो बदमाश बकरी खरीदते और नोट देते हुए दिखाई दे रहे है। ठगाए युवकों ने बताया कि बकरी खरीदने वाले के पास दो सौ दो सौ रुपए की 2 गड्डी भी थी। हालांकि अभी नकली नोट देने वाले दोनों बदमाशों का कोई सुराग नहीं मिला है।
पुलिस ने कार्रवाई का आश्वासन दिया है।