करवड़

*खराब सड़कों को ले कर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी सारंगी के कार्यकर्ताओं ने धरना देकर किया चक्का जाम*

प्रधान संपादक प्रीतिश अनिल शर्मा

संवाददाता विनोद शर्मा
करवड़ –
आज करवड़ से 3 किलो मीटर दूर मोर के पास ब्लॉक कांग्रेस कमेटी सारंगी द्वारा रतलाम रोड पर धरना प्रदर्शन किया ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष अग्निनारायण सिंह राठौर ने जानकारी देते हुए बताया कि इस रोड की हालात कई वर्षों से खराब है उसको लेकर के कांग्रेस के कार्यकर्ताओं द्वारा धरना दिया गया. इस रोड़ को ले कर कांग्रेस के कार्यकर्ताओं द्वारा पहले एमपीआरडी के अधिकारियों से चर्चा की थी एमपीआरडी के अधिकारियों ने तीन दिन का आश्वासन दिया था परंतु आज 17 दिन से ऊपर हो गए हैं उसके बावजूद भी रतलाम झाबुआ रोड की हालत बहुत ही खराब होती जा रही है इसके ऊपर कोई भी अधिकारी व प्रशासन ध्यान नहीं दे रहा है इसलिए कांग्रेस के सभी कार्यकर्ता व ग्रामीणों के साथ मिलकर मोर के पास धरना प्रदर्शन किया है अब देखना है कि एमपीआरडी कब तक इस रोड की ओर ध्यान देती है कब तक इस रोड के बड़े-बड़े गड्डे हो गए हैं इस गड्डो से भरी रोड़ पर वाहन चलाना अपनी मौत को दावत देना जैसा हो गया है इस रोड पर सेकडो वाहन चलते हे ओर यह रोड राजस्थान व गुजरात को जोड़ता हे. उसके बावजूद भी भी प्रशासन या अधिकारी इस रोड की ओर ध्यान नहीं दे रहे है इन गड्डो की वजह से आए दिन दुर्घटना होती रहती है प्रशासन व जिम्मेदार अधिकारी कब नींद से जागेंगे प्रशासन क्या एक बड़ी घटना का इंतजार कर रहा हे।
रोड़ को सुधारने के लिए कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने नायब तहसीलदार को कलेक्टर के नाम ज्ञापन दिया हैं.
इस मौके पर ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष अग्निनारायण सिंह राठौर,विधायक प्रतिनिधि शैलेंद्र सिंह राठौर,हर्षवर्धन सिंह राठौर,सुरेश गामड,जयदीप पाटीदार,ग्राम मोर सरपंच मुकेश,तोलाराम भाभर,राघवेंद्र सिंह झाला,पुष्पेंद्र सिंह राठौर,गुड्डू मैडा,अमरसिंह भमती तथा ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के कार्यकर्ता मौजूद थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!