
मध्यप्रदेश
*भाजपा ने विधानसभा चुनाव के लिए 39 सीटों पर उम्मीदवार की पहली लिस्ट की जारी*
प्रीतिश अनिल शर्मा
मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा की तैयारियां तेज हैं। गुरुवार को भाजपा की ओर से 39 सीटों पर अपने उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की गई है। बता दें कि अगले कुछ महीनों में मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव होने की संभावना है। भाजपा ने मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए 39 उम्मीदवारों का ऐलान किया है।
भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा की अध्यक्षता में बुधवार को पार्टी की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक हुई। इस बैठक में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर पार्टी की चुनावी रणनीति तैयार हुई। साथ ही उम्मीदवारों के नामों पर भी चर्चा हुई। जिसके बाद गुरुवार को पार्टी ने मध्य प्रदेश चुनाव के लिए उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की।