थांदला

भाजपा आईटी विभाग ने मंडल संयोजक और मंडल सहसंयोजक नियुक्त किए

प्रधान संपादक प्रीतिश अनिल शर्मा

संवाददाता मनीष बैरागी
थांदला
-भाजपा प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा व आई.टी. सेल के प्रदेश अध्यक्ष अमन शुक्ला के निर्देशानुसार , आई.टी. सेल संभाग प्रभारी सोमेश जी पालीवाल की सहमति से व भाजपा जिलाध्यक्ष प्रवीण सुराणा की अनुशंसा पर जिला झाबुआ के समस्त मंडल के आईटी.सेल. संयोजक व सह संयोजक की नियुक्ति की गई जिसमें थांदला मंडल के लिए आशुतोष राठौड़ व सह संयोजक पूनम मुनिया को नियुक्त किया गया , उनकी इस नियुक्ति पर थांदला नगर के समस्त भाजपा पाधिकारियों व जनप्रतिनिधियों ने बधाई प्रेषित की ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!