
बीजेपी ने घोषित की लोकसभा चुनाव उम्मीदवारों की पहली लिस्ट, कई मौजूदा सांसदों के टिकट कटे
प्रीतिश अनिल शर्मा
भोपाल: लोकसभा चुनाव 2024 के लिए बीजेपी ने अपनी पहली लिस्ट जारी कर दी है। पहली लिस्ट में कई दिग्गज नेताओं को मौका दिया गया है। वहीं, कई मौजूदा सांसदों के टिकट काट दिए गए हैं। बीजेपी ने एमपी की 24 सीटों के लिए उम्मीदवार घोषित किए हैं। वहीं 5 लोकसभा सीटों को होल्ड किया गया है। बता दें कि मध्यप्रदेश में लोकसभा की 29 सीटें हैं। गुना-शिवपुरी लोकसभा सीट से बीजेपी ने केंद्रीय मंत्र ज्योतिरादित्य सिंधिया को उम्मीदवार बनाया है। यहां से केपी यादव का टिकट काट दिया गया है।
यहां देखें पूरी लिस्ट
मुरैना- शिवमंगल सिंह तोमर
भिंड एससी- संध्या राय
ग्वालियर- भारत सिंह कुशवाहा
गुना- ज्योतिरादित्य सिंधिया
सागर- श्रीमता लता वानखेड़े
टीकमगढ़ एससी- वीरेंद्र खटीक
दमोह- राहुल लोधी
खजुराहो- वीडी शर्मा
सतना- गणेश सिंह
रीवा- जनार्दन मिश्र
सीधी- डॉ. राजेश मिश्रा
शहड़ोल- हिमाद्री सिंह
जबलपुर- आशीष दुबे
मंडला एसटी- फग्गन सिंह कुलस्ते
होशंगबादा- दर्शन सिंह चौधरी
विदिशा- शिवराज सिंह चौहान
भोपाल- आलोक शर्मा
राजगढ़- रोडमल नागर
देवास एससी- महेंद्र सिंह सोलंकी
मंदसौर- सुधीर गुप्ता
रतलाम-झाबुआ- अनिता नागर सिंह चौहान
खरगोन- गजेंद्र पटेल
खंडवा- ज्ञानेशवर पाटिल
बैतूल- दुर्गादास उइके
( धार, इंदौर, उज्जैन, बालाघाट और छिंदवाड़ा होल्ड)