थांदला

*थांदला 2 करोड़ रूपए की राशि से विकास कार्यों का नगर में भूमि पूजन संपन्न*

प्रधान संपादक प्रीतिश अनिल शर्मा

संवाददाता मनीष बैरागी
थांदला– नगर परिषद अध्यक्ष प्रतिनिधि सुनील पणदा एवं परिषद पार्षदों द्वारा नगर के विभिन्न वार्डो में (चतुर्थ चरण)के विकास कार्यों का भूमि पूजन अजजा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष व वर्तमान 194 के विधायक प्रत्याशी कलसिंह भाबर की उपस्थिति में संपन्न हुआ ।

मुख्यमंत्री द्वारा सभी नगर परिषदों को तय राशि दी गई थी। जिसमें थांदला नगर परिषद को 2 करोड़ की राशि स्वीकृत हुई थी ।इसके टेंडर विगत दिनों लगे थे जो पिछले दिनों खोले गए। पूर्व विधायक एवं वर्तमान प्रत्याशी कलसिंह भाबर एवं नगर परिषद अध्यक्ष लक्ष्मी सुनील पणदा ओर उपाध्यक्ष पंकज जागीरदार ने बताया कि नगर में सभी वार्डों में लगभग 10-10,12 लाख रुपए के काम किए जाएंगे जहां पर अति आवश्यक है, वहां रोड बनाए जाएंगे।
विधायक प्रत्याशी कलसिंह भाभर ने माननीय मुख्यमंत्री जी को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि हमारे मुख्यमंत्री जी सभी समाज के लिए कार्य करने के लिए प्रतिबद्ध है। नगर की सड़कों की चिंता करते हुए उन्होंने नगर को दो करोड रुपए की स्वीकृति प्रदान दी।उसके लिए मैं माननीय मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का तहेदिल से आभार व्यक्त करता हूं.
मुख्यमंत्री अधोसंरचना में शासन और प्रशासन की तरफ से निरंतर गाइडलाइन जारी की जा रही है कि कार्यों को समय सीमा से पूर्व ही पूर्ण किया जाए ताकि नागरिकों को किसी प्रकार की समस्या नहीं हैl इसी को देखते हुए नगर परिषद में अनंत चतुर्दशी के दिन भूमि पूजन करके कार्य को जल्द प्रारंभ करने का निश्चय किया क्योंकि अगले दिन से श्राद्ध पक्ष शुरू हो रहा है और किसी प्रकार का मांगलिक कार्य श्राद्ध पक्ष में शुरू नहीं किया जा सकता ।इसी को दृष्टिगत रखते हुए अनंत चतुर्दशी पर भूमि पूजन रखा गया ।सर्वप्रथम भूमि पूजन वार्ड नंबर 11 में कुआं गली वाले रोड पर किया गया ।उसके पश्चात वार्ड नंबर 8 में दो नालियों का भूमि पूजन किया गया ।तत्पश्चात वार्ड नंबर 7 व 12 में रोड का भूमि पूजन किया. वार्ड नंबर 1 न्यायालय मार्ग के पीछे जहां पिछले 10 वर्षों से रोड और नाली की मांग थी पार्षद धापु वसुनिया द्वारा भूमि पूजन किया गया ।इसी योजनानुसा और भी नगर के शेष वार्डो में विकास कार्य होंगे।इस पूरे कार्यक्रम में अजजा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष एवं वर्तमान प्रत्याशी 194 थांदला कलसिंह भाबर जी ने का धन्यवाद ज्ञापित किया. उपयंत्री पप्पू बारिया उपस्थित रहे और पप्पू बारिया इस बारे मे में बताया की इस योजना में वार्ड नंबर 1,2,3,4,5,6,7,8 ,9 10,11,12,13,14 के काम किए जायेंगे।
इस मौके पर नगर के भाजपा वरिष्ठ नेता अनिल भंसाली,गगनेश उपाध्याय, महावीर मेहता, भाजपा मंडल अध्यक्ष रोहित बैरागी, पार्षद कन्नू मोरिया, लीला डामोर , राजू धानक,पार्षद धापू वसुनिया वार्ड 7 पार्षद प्रतिंनिधी जितेंद्र राठौर ,वार्ड क्रमांक 12 के पार्षद जगदीश प्रजापत, वार्ड नंबर 5 के पार्षद समर्थ उपाध्याय ,वार्ड 8 के पार्षद अखिल वोहरा,वार्ड 11 के पार्षद प्रतिनिधि आशीष सोनी पिछड़ा वर्ग मोर्चा के मंडल अध्यक्ष मुकेश चौहान,पंडित राजेन्द्र भट्ट, सचिन सोलंकी,नितिन नागर राजेश गादिया आदि उपस्थित रहे.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!