थांदलाधार्मिक

*मंदिर निर्माण हेतु भूमि पूजन संपन्न*


प्रीतिश अनिल शर्मा
थांदला नि.प्र. स्थानी दीपमालिका चौराहे पर बहुप्रतीक्षित सिद्धिविनायक शिव कालिका मंदिर निर्माण का भूमि पूजन सिद्ध पीठ पिपल खुटा के महंत श्री दयाराम दास स्थानीय बावड़ी मंदिर के महंत नारायण दास जी, शांति आश्रम के महंत सुखराम दास जी की गरिमामय उपस्थिति में बुधवार को पंडित प्रवीण भट्ट के आचार्य में वैदिक मंत्रोच्चार के साथ संपन्न हुआ l इस अवसर पर मंदिर निर्माण के लिए समाजसेवी सचिन सोलंकी को सर्व अनुमति से अध्यक्ष मनोनीत किया गया l भूमि पूजन के पुनीत कार्य में भाजपा अजजा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष कलसिंह भाबर जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती सोनल जसवंत भाबर, युवक कांग्रेस के यशवंत भाबर ,नगर हनुमान मंदिर न्यास के अध्यक्ष अशोक अरोड़ा, ट्रस्टी गणराज आचार्य ,कांग्रेस नगर अध्यक्ष आनंद चौहान ,नगर परिषद के पूर्व उपाध्यक्ष मनीष बघेल, भाजपा मंडल अध्यक्ष समर्थ उपाध्याय, महामंत्री सुनील पंडा, पार्षद राजू धानक ,जगदीश प्रजापत, सामाजिक कार्यकर्ता राकेश सोनी ,नानालाल सोनी, प्रशांत उपाध्याय ,दिलीप पंचाल, विक्रम सिंगार ,सुधीर भाबर, कालू सोनी, अमृत पंचाल सहित बड़ी संख्या में मातृशक्ति माताएं बहने उपस्थित थे l

भूमि पूजन कार्यक्रम के मुख्य अतिथि महंत श्री दयाराम दास जी द्वारा मंदिर निर्माण हेतु ₹5001 की राशि भेंट करते हुए अपने संक्षिप्त उद्बोधन में आमजन से मंदिर निर्माण के पुनीत कार्य में तन मन धन से सहयोग करने की अपील की l समिति के मुकेश पंचाल ने संत महंत एवं आम जनों का आभार प्रकट किया l

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!