
करवड़
*असंतुलित होकर मोटरसाइकिल पत्थर की मेड़ से टकराई मौके पर मौत*
प्रधान संपादक प्रीतिश शर्मा
संवाददाता विनोद शर्मा
करवड़-मोटरसाइकिल से करवड़ से सारंगी की और जा रहे लक्ष्मण पिता गलियां निनामा निवासी सूटवाडिया की पत्थर के मेड़ से टकराकर मौत हों गई हैं।
प्राप्त जानकारी के अनुसार लक्ष्मण मोटरसाइकिल लेकर अपने घर सूटवाडिया जा रहा था करवड़ से एक किलोमिटर दूर करवड़ सारंगी रोड़ पर मोटर साइकिल असंतुलित हो कर एक पत्थर की बनी मेड़ से जा टकराई मौके पर उसकी मौत हो गई. सुचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मृतक को पोस्टमार्टम के लिए पेटलावद पहुंचाया।