भोपाल

लोकसभा चुनाव से पहले बड़ी प्रशासनिक सर्जरी, कई जिलों के कलेक्टर बदले गए

प्रीतिश अनिल शर्मा

भोपाल– शनिवार की देर रात मध्य प्रदेश सरकार ने प्रदेश के कुल 12 आईएएस अधिकारियों के तबादले के नोटिस जारी किए. इस सूची में झाबुआ,सीधी, दमोह, विदिशा और रतलाम सहित कई जिलों के कलेक्टरों के नाम शामिल है. इसमें दो अधिकारियों को मुख्यमंत्री कार्यालय में विशेष कर्तव्यस्थ अधिकारी के रूप में पदस्थापित किया गया.
इन अधिकारियों का हुआ तबादला
शनिवार की देर रात प्रदेश सरकार ने लिस्ट जारी कर 12 जिला कलेक्टरों के तबादले की जानकारी दी. इसके मुताबिक रतलाम के कलेक्टर भास्कर लक्ष्यकार को प्रबंध संचालक, राज्य बीज एवं फार्म विकास निगम बनाया गया, विदिशा कलेक्टर उमाशंकर भार्गव को राज्यपाल का अपर सचिव बनाया गया, स्वरोचिव सोमवंशी राज्यपाल के उपसचिव को सीधी का कलेक्टर बनाया गया, धरणेन्द्र कुमार जैन उप सचिव मध्य प्रदेश शासन को उमरिया का कलेक्टर बनाया गया, राजेश बाथम अपर आयुक्त उज्जैन को रतलाम का कलेक्टर बनाया गया और मयंक अग्रवाल कलेक्टर दमोह को खाद एवं औषधि प्रशासन का नियंत्रक और खाद सुरक्षा का आयुक्त बनाया गया.
साकेत मालवीय कलेक्टर सीधी को कर्मचारी चयन मंडल का संचालक बनाया गया, नेहा मीणा अपर कलेक्टर नीमच को झाबुआ कलेक्टर बनाया गया, तन्वी हुड्डा कलेक्टर झाबुआ को मध्य प्रदेश वित्त निगम ,इंदौर का प्रबंध संचालक बनाया गया, बुद्धेश कुमार वैध कलेक्टर उमरिया को विदिशा का कलेक्टर बनाया गया, सुधीर कुमार कोचर उपसचिव मुख्यमंत्री को दमोह का कलेक्टर बनाया गया और मनोज कुमार सरियम जिला पंचायत सीईओ भिंड को अपर आयुक्त सहकारी संस्थाएं बनाया गया.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!