
आजाद अध्यापक शिक्षक संघ ने लंबित समस्याओं के लिए ज्ञापन दिया
प्रीतिश अनिल शर्मा
थांदला– अध्यापक शिक्षक संवर्ग की काफी समय से लंबित समस्याओं को लेकर आजाद अध्यापक शिक्षक संघ ब्लाक शाखा थांदला ने विकास खंड शिक्षा अधिकारी विकास खंड शिक्षा थांदला को प्रांतीय संगठन मंत्री जवानसिंह बारिया की उपस्थिति में ब्लाक अध्यक्ष मिट्ठूसिंह गणावा के नेतृत्व में ज्ञापन सौपकर विस्तृत चर्चा करी , ज्ञापन एवं चर्चा में विशेष रूप से 2018 एवं 2019 में क्रमोन्नति प्राप्त अध्यापकों शिक्षकों का आज दिनांक तक क्रमोन्नत वेतनमान कोष एवं लेखा से पारित नहीं करवाने पर खासी नाराजगी व्यक्त की गई , इन शिक्षकों को वेतनमान पारित नहीं करवाने के कारण सातवें वेतन का एरियर्स एवं क्रमोन्नति वेतन की अंतर राशि एरियर्स , डी ए एरियर्स , आदि का भुगतान आज तक नही हो पाया है ,जिसे लेकर इन शिक्षकों में काफी रोष दिखा , साथ में अध्यापक शिक्षक संवर्ग के सातवे वेतन की पांचवी किश्त , डी ए एरियर्स का भुगतान शीघ्रता से करने का ज्ञापन देकर चर्चा की , संघ द्वारा रक्षाबंधन पर्व के पूर्व इन समस्याओं के निराकरण नहीं होने पर चरणबद्ध आंदोलन की चेतावनी दी गई ।
विकासखंड शिक्षा अधिकारी एस एन श्रीवास्तव द्वारा तत्काल समस्त संकुलों के बाबुओं एवं संकुल प्राचार्य को फोन कर तत्काल कार्यवाही करने का कहा गया ।
इस अवसर पर जिला सचिव सुवाल बारिया , जिला उपाध्यक्ष करणसिंह खोखर ,जिला सह सचिव मंशाराम गरवाल , प्रवीण पणदा, तोलिया कतीजा , रमसु मईडा ,इलियास मचार , दिलीप डोडियार ,बाबूसिंह लिमडिया ,रमेश नायक ,राकेश बशोड , सहित संघ के सभी पदाधिकारी एवं शिक्षक उपस्थित रहे ।