
झाबुआ
*आयुष्मान ग्राम सभा का हुआ आयोजन*
*प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना -निरामयम के तहत आयुष्मान कार्ड का किया वितरण*
प्रधान संपादक प्रीतिश अनिल शर्मा
सवादाता विनोद शर्मा
करवड़-आज दिनांक 1,7,2023 को आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना निरामय के तहत 1करोड आयुष्मान कार्ड वितरण व सिकलसेल अन्नमुलन अभियान के तहत शुभारंभ के अवसर पर प्रथमिक स्वास्थ केन्द्र करवड़ पर आयुष्मान ग्राम सभा का हुआ आयोजन इस आयोजन मे ग्राम पंचायत एव स्वास्थ विभाग के सहोग से किया गया जिसमे माननीय प्रधानमंत्री के उद्घघोषण का टीवी पर सीधा प्रसारण दुवारा सभी उपस्थित हितग्राहियो को दिखाया गया सिकल सेल के कार्ड वितरण किये गये धन्यवाद प्रस्तावक का वाचन सेक्टर सुपरवाईजर दीपक बसेर के दुवारा किया गया
इस अवसर पर मेडिकल आफीसर विमला सिंगाड,ग्राम पंचायत सचिव आशीष वेरागी,सहायक सचिव संगीता सीनम,एवआशा व आंगनवाडी कार्यकर्ता एव समस्त हितग्राही उपस्थित रहे.