
*किसानों को अधिक भाव बताकर उपज के पैसे नही देकर धोखाधडी करने वाले व्यापारी राजेन्द्र सरतालिया पर एफ.आई.आर. दर्ज की गई*
प्रीतिश अनिल शर्मा
झाबुआ– आवेदक प्रेम पिता कालिया मेडा ग्राम पानकी द्वारा थाने पर शिकायत दर्ज कराई गई कि, व्यापारी राजेन्द्र सरतालिया निवासी वरदान हॉस्पिटल के पास द्वारा बताया गया कि वे अनाज खरीदने के व्यापारी है तथा मण्डी भाव से 200 रुपए प्रति क्विंटल से अधिक भाव से अनाज, सोयाबीन एवं कपास खरीदते है तब आवेदक प्रेम ने 32 क्विंटल सोयाबीन के बारे में व्यापारी को बतया फिर व्यापारी राजेन्द्र ने सोयाबीन देखे और 6000/- रूपये प्रति क्विंटल के हिसाब से भाव तय करके बोले कि पैमेंट माल ले जाने के 8 दिन बाद देंगे इस बात पर आवेदक ने सहमत होकर सोयाबीन बेच दिया।
उसके बाद आवेदक व्यापारी के घर वरदान हॉस्पिटल के पास झाबुआ आया और व्यापारी से 1 लाख 92 हजार रूपये देने का बोला इस पर व्यापारी ने दो तीन बार में 55 हजार रूपये दिए और 1,37,000 रूपये लेना शेष थे, आवेदक द्वारा शेष राशि मागने पर व्यापारी द्वारा अभी तक नहीं दिए गए। जिले के अन्य किसानो के साथ भी व्यापारी ने यही किया जिस कारण किसानो ने व्यापारी के विरुद्ध धोखाधडी करने संबंधी शिकायत दर्ज कराई ।
जिसके फलस्वरूप व्यापारी राजेन्द्र सरतालिया के विरूद्ध 14 अगस्त को अपराध धारा 420 एवं 409 भादवी का अरोपी पाये जाने से एफ.आई.आर. प्राथमिकी दर्ज की गई।