
झाबुआ– गुना बस हादसे में 13 लोगों के जिंंदा जलने की घटना के बाद झाबुआ जिले में परिवहन और पुलिस विभाग नींद से जाग गया है। जिले में अनफिट और नियमों की अनदेखी कर दौड़ रही बसों और अन्य वाहनों पर विभाग ने लगाम कसना शुरू कर दिया है।
प्रशासनिक अमले द्वारा 29 दिसम्बर को संयुक्त कार्यवाही अभियान चलाया गया। जिसमे कुल 11 वाहनों पर चालानी कार्यवाही कर 83,300 रुपए का जुर्माना अधिरोपित किया गया।
कार्यवाही के दौरान मुख्य रूप से बिना परमिट फिटनेस संचालित वाहनों पर कार्यवाही की गई , जिसमें थांदला की हिमालय स्कूल की बस पर 25,800 एवं फ्लॉरेंट स्कूल थांदला की बस पर 45,000 का जुर्माना लगाया गया। पूर्व में भी इन दोनों स्कूल संचालकों को आरटीओ द्वारा स्कूल जाकर नोटिस दिया गया था लेकिन कोई कार्यवाही न करने पर भारी जुर्माना लगाया गया।
कार्यवाही के दौरान जिला परिवहन अधिकारी कृतिका मोहटा, तहसीलदार पलकेश परमार, सूबेदार धर्मेंद्र पटेल अपनी टीम के साथ उपस्थित रहे ।