
*कल शाम को हुए एक बड़े हादसे के बाद खुली प्रसाशन की नींद*
हादसे में मौत होने के बाद प्रशासन ने लिया सबक आखिर कार मौत का जिम्मेदार कोन
प्रधान संपादक प्रीतिश अनिल शर्मा
संवाददाता विनोद शर्मा
कल शाम को हुए एक बड़े हादसे में बस ओर टेम्पो की जोरदार आमने सामने टक्कर हुईं जिसमें एक व्यक्ती की मौके पर मोत हो गई थी यह घटना करडावद रामगड़ के बीच हुईं यह घटना एक सवारी बस जय गोपाल बस जो की रतलाम से गुजरात जा रही थी ओर एक लोडिंग टेम्पो पेटलावाद से रामगड़ की ओर जा रहा था इसी बीच एक अंधे मोड़ पर बस व टेम्पो की आमने सामने जोरदार टक्कर हो जाती हे जिसमे टेम्पो ड्रायवर की मौके पर ही मोत हौ जाती हे ओर अन्य दो गम्भीर रुप से घायल हुए.
इस घटना के बाद प्रशासन जागा ओर उस अंधे मोड़ पर जो बहुत बडा पेड था जिसके कारण यह घटना हुई उस पेड को आज प्रशासन द्वारा काटा जा रहा हे.
दो साल पहले यह रोड बना जब ही इस पेड को काट दिया जाता तो आज इतना बडा हादसा नही होता इस हादसे का जिमेदार कोन हे रोड बनाने वाला ठेकेदार या इन्जीनियर या प्रशासन
जिसका खामियाजा आम जनता को भुगतना पडता हे. अब देखना यह हैं कि मृतकों को न्याय केसे मिलेगा.