थांदला

*अवेध अतिक्रमण पर प्रशासन का चला बुलडोजर*

प्रीतिश अनिल शर्मा
थांदला– नगर में बायपास पर स्थित नाले से अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की गई है। थांदला एसडीएम तरुण जैन के निर्देशन में नगर परिषद ने कार्रवाई की।
आसपास रहने वाले लोगों ने बताया कि भूमाफियाओं ने मिलकर नाले पर भराव डालकर इसे बंद कर दुकानें बनाने की तयारी कर ली थीं नाले में पक्के कॉलम भी बना दिए थे। नाले में अतिक्रमण की वजह से बारिश के समय में नाले का का पानी नाले में ना जा कर एमजी रोड़,राजापुरा,बस स्टेंड और शांति कॉलोनी में भर रहा था। इससे लोगों को परेशानियों का सामना भी करना पड़ रहा था। लोगों ने कई बार नगर परिषद को भी इसकी शिकायत की। लेकिन किसी ने नहीं सुनी लगातार ख़बर प्रकाशित होन के बाद और जनता के कड़े विरोध से अब नगर परिषद सकते में आ गया है और कार्रवाई शुरू की है। परिषद ने जेसीबी की मदत से नाले में किए भराव व पक्के कालम को तोड़ कर नाले के चारो पाइप साफ कर नाले को पहले की स्तिथि में लाने की तयारी कर रही हैं। जिससे बारिश का पानी आसानी से बह जाएगा और जल भराव की स्थिती में कमी आएगी।

नगर परिषद के प्रभारी स्वच्छता निरीक्षक गोरांक सिंह राठौड़ ने बताया कि नाले से अतिक्रमण हटाने के साथ-साथ बाईपास चौराहे से लेकर बाईपास रोड पर स्थित अन्य कई अस्थाई अतिक्रमण भी हटाए गए। और बताया कि आगे भी अतिक्रमण मुहीम चलती रहेंगी।
गौरतलब है कि बायपास रोड़ पर तेजी से पक्के निर्माण हो रहे हैं स्थाई निर्माणकारियो द्वारा नाले में सीमेंट के पाइप डाल कर अतिक्रमण करने की कोशिस की जा रही हैं इस और भी प्रशासन को ध्यान देने की जरूरत हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!