झाबुआ

*पुलिस – परिवहन विभाग द्वारा पारा क्षेत्र में चेकिंग के दौरान 03 बसों पर की गई कार्यवाही*


प्रीतिश अनिल शर्मा
झाबुआ।
पुलिस एवं परिवहन विभाग द्वारा संयुक्त चेकिंग में पारा क्षेत्र में यात्री बसों की सघन चेकिंग की गई। चेकिंग के दौरान चामुंडा ट्रेवल्स, द्वारकाधीष ट्रेवल्स, अमरदीप ट्रेवल्स की बस क्रमांक MP11P0837, GJ04Z0833, GJ05Z5245 पर ओवरलोड यात्री परिवहन एवम परमिट शर्तो के उल्लंघन पर कुल 38000 का जुर्माना अधिरोपित किया गया। बस संचालकों को चेतावनी दी गई की बसों में ओवरलोडिंग न करे।
कार्यवाही के दौरान जिला परिवहन अधिकारी कृतिका मोहटा एवं पारा चौकी प्रभारी उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!