झाबुआथांदला

*पत्रकारों के विरूद्ध अमर्यादित भाषा का प्रयोग करने वाले युवक की खिलाफ हो कार्यवाही, पत्रकारों ने की निंदा*

प्रीतिश अनिल शर्मा

झाबुआ।पत्रकारों के लिए अमर्यादित भाषा का उपयोग करने वाले युवक के विरुद्ध कार्यवाही मांग करते हुए जिला पत्रकार संघ झाबुआ द्वारा घटना की कड़ी निंदा की है।
ज्ञात हो कि थांदला में जैन संत के साथ कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा किए गए अशोभनीय व्यवहार को लेकर समग्र जैन समाज द्वारा पुलिस थाना थांदला में ज्ञापन देते समय कवरेज करने पहुचे पत्रकारों के समक्ष थांदला के युवक मनीष तलेरा ने सार्वजनिक रूप से पत्रकारों के लिए अभद्र टिप्पणी करते हुए गालियां दी गई थी। युवक पर कार्यवाही करने के लिए थांदला नगर के समस्त पत्रकार द्वारा रविवार के दिन पुलिस प्रशासन को आवेदन भी दिया गया हैं।
घटना को लेकर जिलेभर के पत्रकारों में रोष व्याप्त है। जिला पत्रकार संघ के संरक्षक मनोज चतुर्वेदी, संजय भटेवरा, हरिशंकर पंवार, ठाकुर निर्भय सिंह, मनोज जानी, जिलाध्यक्ष राजेश सोनी, महासचिव अक्षय भट्ट, उपाध्यक्षगण मोहन संघवी, डॉ अनिल श्रीवास्तव, मुज्जमिल मंसूरी, सत्यनारायण सिंह गौड़ आदि संगठन के समस्त साथियों द्वारा घटना की कड़े शब्दों मे निंदा करते हुए दोषी युवक के विरुद्ध कार्यवाही की मांग की है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!