
संवाददाता विनोद शर्मा
करवड़ ग्राम पंचायत करवड़ के अंतर्गत आने वाला बडलीपड़ा में बीती रात एक बेजुबान जानवर की बेरहमी से धारदार हथियारों से हत्या कर दी गई। प्राप्त जानकारी अनुसार केलाश पिता वेलजी मुनीया निवासी वड्लिपाडा जिसने नशे में हरजी पिता जालू मुनीया के घर मे बीती रात 12 बजे घुस कर एक बेजुबान जानवर को घर से बहार निकाल कर धारधार हथियार से बेरहमी से मार डाला। ग्रामीणो द्वारा कैलाश मुनिया को बंधक बनाकर पुलीस को सुचना दी सुचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर कैलाश मुनिया को हिरासत में ले कर आरोपी के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया।