
नगर की सड़कों पर स्पीड ब्रेकर ना होने से हो रही दुर्घटनाएं
प्रीतिश अनिल शर्मा
थांदला। नगर की सड़कों पर स्पीड ब्रेकर नहीं होने के कारण दोपहिया वाहन चालकों की तेज रफ्तार से सड़क पर पैदल चलने वाले लोगों में डर का माहौल बना हुआ हैं। इसके पीछे मुख्य वजह है कि नशे में धुत होकर युवा वर्ग और नाबालिक बाइक चलाते हैं जिसका खामियाजा आम जनता को भुगतना पड़ रहा है। नगर के मुख्य मार्गो के साथ गली मोहल्लों में तेज रफ्तार से बाइक चलाने वालों के स्टंट देखे जा सकते हैं। लोगों ने नगर परिषद से मांग की है कि नगर की सड़कों पर जगह जगह स्पीड ब्रेकर बनाए जाएं ताकि आए दिन हो रही दुर्घटना में लोगों को राहत मिल सके। बताया जाता हैं आवागमन सुगम बनाने के लिए नगर के मुख्य मार्गो से स्पीड ब्रेकर हटाए गए थे। थांदला की नोगावा नदी से ले कर बाय पास चौराहे तक स्पीड ब्रेकर नही होने की वजह से और तेज रफ्तार से दौड़ते हुए वाहनों के कारण आए दिन दुर्घटना देखने को मिल जाती हैं। इसके बावजूद भी यातायात व्यवस्था को सुधारने के लिए पुलिस कोई भी ठोस कदम नहीं उठा रही है। सीएम राइस और पीएम श्री स्कूल के बाहर अक्सर वाहनों की भिड़ंत हो जाती है इस मार्ग पर पिछले दिनों एक ट्राले व मोटर साइकिल में जबर्दस्त भिड़ंत हो गई थीं जिसमें 19 वर्षीय युवक की दर्दनाक मृत्यु हो गई थी।
नगर की जनता ने मांग की है कि इस रोड पर जल्द से जल्द स्पीड ब्रेकर बनाकर होने वाली दुर्घटना को रोका जा सकता है।