
*थांदला खवासा मार्ग में हादसा:एसिड से भरा टैंकर पलटा, रिसाव होने से फैला काला धुंआ, किसानों की फसल जली*
प्रीतिश अनिल शर्मा
थांदला के ग्राम बड़ी धामनी थांदला खवासा मार्ग पर बीती रात 9 बजे करीबन एसिड से भरा टैंकर पलट गया। इससे कोई जनहानि तो नहीं हुई, लेकिन टैंकर से एसिड का रिसाव होने लगा जिससे चारों ओर काला धुंआ फैल गया और खेतों की फसल जल गई।
जानकारी के अनुसार, बड़ी धामनी के अंधे मोड़ पर अनियंत्रित होकर एक टैंकर पलट गया। टैंकर पलटते ही टैंकर ड्राइवर टैंकर का वाल खोल कर फरार हो गया, जिस कारण टैंकर से एसिड का रिसाव शुरू हो गया। हवा का रुख कस्बे की ओर होने से चारों ओर धुंआ फैल गया। कस्बे में चारों तरफ धुंआ ही धुंआ हो गया। इससे लोगों को सांस लेने में परेशानी हो रही हैं। रात में पुलिस मौके पर पहुंची और आस पास के घर खाली करवाए लोगों को हादसे वाले स्थल पर जाने से रोका। रात में कई घंटो तक ट्रैफिक रोक कर रखा गया।
एसिड का रिसाव और धुआं अधिक होने के कारण बुधवार सुबह धामनी में हादसे के आस पास के क्षेत्र की दुकानें बंद रही। जिस जगह टैंकर पलटा है उस के आस पास के खेत में एसिड का रिसाव होने से खेतों की फसल भी जल गई और खेत मालिकों को भारी नुकसान हुआ है।