
*मेडिकल कॉलेज व महाविद्यालय में कृषि शिक्षा के लिए एबीवीपी ने सौंपा ज्ञापन*
प्रीतिश अनिल शर्मा
झाबुआ जिले में मेडिकल कॉलेज स्वीकृति को लेकर प्रांत कार्यसमिति सदस्य प्रताप कटारा के नेतृत्व में ABVP झाबुआ जिले का प्रतिनिधि मंडल क्षेत्रीय सांसद गुमान सिंह डामोर से मिला, प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमंत्री के नाम सांसद को ज्ञापन सौंपते हुए बताया कि मेडिकल शिक्षा और आम नागरिकों के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए जिले को मेडिकल कॉलेज की बेहद आवश्यकता है जिसको प्रयास पूर्वक स्वीकृति प्रदान की जानी चाहिए. विद्यार्थी परिषद ने ज्ञापन में विधि महाविद्यालय की भूमि आवंटन की प्रक्रिया भी जल्द पूर्ण करने की मांग की साथ ही जिले में कृषि कॉले या कृषि शिक्षा के विषय आरंभ किए जाने का भी उल्लेख किया. छात्रों की कुछ समस्याएं मौखिक रूप से बताई जैसे जिले भर में विद्यार्थियों का किराया आधा लिया जाए. इस अवसर पर एबीवीपी कार्यकर्ता विभाग छात्रा प्रमुख पिंकी वसुनिया, विनोद गणावा प्रांत कार्यकारणी सदस्य, निलेश कटारा , कार्यालय सुनिल वसुनिया, पीजी कॉलेज प्रमुख हर्षित सिसोदिया, माया बामनिया, लोकेश सोनी मेघनगर सहित जिले के प्रतिनिधि मंडल शामिल रहे.