
ABVP ने शासकीय महाविद्यालय का नाम शहीद टंट्या मामा भील के नाम से करने के लिए मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन दिया..
प्रीतिश अनिल शर्मा
#थांदला। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद इकाई थांदला ने मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान मध्यप्रदेश शासन भोपाल के नाम
डॉ जीसी मेहता प्राचार्य शासकीय महाविद्यालय थांदला को ज्ञापन सौंपा जिसमें एबीवीपी ने शासकीय महाविद्यालय थांदला का नामकरण शहिद बलिदानी टंट्या मामा भील के नाम से करने की मांग की है। शासकीय महाविद्यालय थांदला के विद्यार्थियों ने मांग कि हैं की जनजातीय बहुल जिला झाबुआ होने के साथ साथ महाविद्यालय थांदला में पढ़ने वाले विद्यार्थियों जानजातिय छात्रों की संख्या अधिक है इसलिए शासकीय महाविद्यालय थांदला का नामकरण जनजातीय महानायक क्रांतिकारी शहीद टंट्या मामा भील के नाम से होना चाहिए।
ABVP कार्यकर्ताओ ने चेतावनी देते हुए कहा हैं की हमारी मांग जल्द पुरी नही हुई हैं तो विद्यार्थी परिषद द्वारा शासन प्रशासन के खिलाफ उग्र आंदोलन प्रदर्शन कर विरोध करते हुए रोड़ जाम किया जाएगा जिसकी सम्पूर्ण जिम्मेदारी शासन प्रशासन की रहेगी।
एबीवीपी कार्यकर्ताओं में प्रांत कार्यकारिणी सदस्य विकास भूरिया उपाध्यक्ष कैलाश भाबोर, उपाध्यक्ष प्रफुल्ल धामनिया, सह मंत्री विजय भाबोर, रितेश अमलियार, पार्वती मईडा,अमरसिंह गरवाल अशविन डामोर अजय भाबोर महाविद्यालय इकाई मंत्री ने ज्ञापन का वाचन किया जिसमें बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।