
ABVP ने छात्रावास की विभिन्न समस्या को ले कर दीया ज्ञापन , मांगे पूरी नहीं होने पर दी आंदोलन की चेतावनी
#थांदला- अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद थांदला इकाई द्वारा मछलाईमाता माडल स्कूल छात्रावास की विभिन्न समस्याओं और मांगों को लेकर अनुविभागीय अधिकारी के नाम आवेदन दिया।
छात्रावास में छात्रों की समस्याएं –
1 छात्रावास में खाना बनाने वाली बाई नहीं है जिस कारण छात्र स्वयं खाना बनाकर खाते है। 2 छात्रावास के कमरों की खिड़कीयों पर मच्छरों को रोकने के लिए मच्छर जाली लगी हुई नहीं है 3 छात्रावास में रहने वाले छात्रों को फटे पुराने कम्बल और बेट सीट सोने के लिए दी जाती है। 4 स्कूल में छात्रो के लिए खेल सामग्री नही है व खेल मैदान अभी तक नहीं बनाया गया है। 5 छात्रावास के शौचालयों में नल में पानी नहीं आता है और ना ही साफ सफाई करते हैं। 6 छात्रावास में नाश्ता व भोजन मेन्यू के अनुसार नहीं मिलता व नाश्ते में रोज सेव परमल मिलते हैं।
विद्यार्थियों ने स्कूल के बाहर आ कर नारे बाजी करते हुए छात्रावास अधीक्षक मदन वसुनिया पर लापरवाही के आरोप लगाया है छात्रों ने बताया कि छात्रावास के अधीक्षक मदन वसुनिया रोज छात्रावास नहीं आते है सप्ताह में एक या दो दिन छात्रावास आते हैं।
विद्यार्थियों की इन सभी मांगों को लेकर विद्यार्थी एबीवीपी जिला संयोजक प्रताप कटारा ने कहा छात्रावासों में इस तरह की समस्याओं को जिम्मेदार अधिकारियों द्वारा शासन प्रशासन जल्दी से ठीक करें समस्याओं के समाधान नहीं होने पर विद्यार्थी परिषद बड़ा आंदोलन प्रदर्शन करेंगे जिसकी सम्पूर्ण जिम्मेदारी प्रशासन की रहेगी।
इस मौके पर नगर मंत्री प्रफुल्ल धामनिया, नगर सह मंत्री पलमा खराड़ी, कैलाश भाबोर,शिवा सिगाडीया, विजय भाबोर, रितेश अमलियार, करनसिंह,दिपक व छात्रावास के विद्यार्थी उपस्थित रहे।