
प्रीतिश अनिल शर्मा
उज्जैन- उज्जैन जिले से एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है। यहां पति ने पत्नी और दो बच्चों की दर्दनाक हत्या के बाद खुदकुशी कर ली। चारों की खून से लथपथ लाश मिलने की घटना से पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई है।
पति ने पत्नी और दो बच्चों की तलवार से काटकर हत्या कर दी
ये घटना मध्यप्रदेश के उज्जैन जिले के बड़नगर के पास बालोदा आरसी गांव की है, यहां दिलीप सिंह नाम के व्यक्ति ने अपनी पत्नी और दो बच्चों की तलवार मारकर हत्या कर दी, इसके बाद दिलीप ने तलवार से खुद के गले पर भी वार कर खुदकुशी कर ली। इसी दौरान घर में मौजूद दो और बच्चे छत पर भाग निकले।
घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस की टीम ने इस मामले की जांच पड़ताल शुरु की। शुरुआती जानकारी में पता चला है कि आरोपी ने शराब पीकर झगड़ा किया और पत्नी, बेटे-बेटी की हत्या कर दी। ऐसे में दो बच्चों ने भागकर अपनी जान बचाई। बाद में दिलीप ने भी तलवार से अपना गला काटकर खुदकुशी कर ली।