
*दंपत्ति के बीच चाय पर छिड़ा विवाद, पत्नी ने देरी से बनाई चाय, गुस्साए पति ने गला घोंटकर की हत्या*
प्रीतिश अनिल शर्मा
मध्यप्रदेश के ग्वालियर जिले में एक दम्पति में चाय को लेकर विवाद हो गया था। जिसमें गुस्साएं पति ने पत्नी का गला घोंटकर उसकी हत्या कर दी है। यह मामला ग्वालियर के थाटीपुर गांव का है। पुलिस ने आरोपी पति को अरेस्ट कर लिया है।
जानकारी के मुताबिक, मंगलवार सुबह की चाय में देरी होने की वजह से ग्वालियर के थाटीपुर गांव में 22 साल की साधना रजक की हत्या पति मोहित रजक ने कर दी। दरअसल, दंपत्ति क बीच दंदरौआ धाम (हनुमान मंदिर) जाने और चाय बनाने में देरी होने पर दोनों में झगड़ा हुआ था। झगड़े में गुस्साए पति ने अपना आपा खोकर पत्नी के साथ मारपीट शुरू कर दी। पत्नी द्वारा जब जबाबी कार्यवाई की गई तो पति को सहन नहीं हुआ और फिर गुस्से में गला घोंट दिया। 22 साल की साधना रजक की शादी मोहित रजक के साथ दो साल पहले हुई थी। शादी के 6 महीने बाद से ही पति उसे परेशान कर रहा था।
वारदात मंगलवार सुबह थाटीपुर गांव की है। जानकारी मिलते ही मायके पक्ष के लोग मौके पर पहुंचे। फिर पुलिस को बुलाया।
ससुराल वाले उसे संदिग्ध मौत बता रहे थे। गले पर निशान नजर आने के बाद पुलिस ने पति से पूछताछ की। पहले तो वह गुमराह करता रहा। सख्ती की गई तो उसने चाय बनाने में विवाद के बाद हत्या करने की बात कबूल कर ली।
अब पुलिस जांच कर रही है कि झगड़ा सिर्फ चाय बनाने को लेकर हुआ था या फिर इसके पीछे कोई दूसरा कारण है।
पुलिस ने मोहित को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो उसने दो बार अलग-अलग कहानी सुनाई। फिर कहा- साधना झगड़ा करने के बाद सो गई थी फिर उठी ही नहीं। पुलिस ने कड़ी पूछताछ की तो उसने जुर्म कबूल कर लिया। पुलिस ने उसे हिरासत में लेकर जांच शुरू कर दी है।