देशमध्यप्रदेश

7 शुटर्स (RCC) क्रिकेट क्लब के द्वारा आयोजित सात दिवसीय क्रिकेट टूर्नामेंट का समापन हुआ

7 शुटर्स (RCC) क्रिकेट क्लब के द्वारा आयोजित तृतीय सात दिवसीय क्रिकेट टूर्नामेंट का रविवार के दिन पुरस्कार वितरण के साथ समापन हुआ। विगत 27 नवंबर से टूर्नामेंट का अयोजन थांदला के दशहरे मैदान में किया जा रहा था,टूर्नामेंट में कुल 38 टीमों ने हिस्सा लिया।

जानकारी देते हुए आयोजक समिती के सदस्य ने बताया की टूर्नामेंट में प्रथम पुरुस्कार 21000 आदिवासी PD11 एवं द्वितीय पुरुस्कार 11000 7 शुटर्स ने जीता।

पुरस्कार वितरण समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में समाजसेवी सचिन सोलंकी, समाज सेवी दिनेश सोलंकी, युवा मोर्चा जिला महामंत्री प्रांजल भंसाली,युवा मोर्चा जिला उपाध्यक्ष प्रशांत पालरेचा, वार्ड क्रमांक चार के पार्षद कन्नू मौर्या, वार्ड क्रमांक नो के पार्षद राजू धानक सम्मलित हुए।

प्रथम पुरस्कार 21000 आदिवासी PD11 को समाजसेवी सचिन सोलंकी, समाज सेवी दिनेश सोलंकी की और दिया गया, द्वितीय पुरस्कार पुरुस्कार 11000 युवा मोर्चा जिला महामंत्री प्रांजल भंसाली एवं युवा मोर्चा जिला उपाध्यक्ष प्रशांत पालरेचा की और से दिया गया मेन ऑफ दि मैच वार्ड क्रमांक चार के पार्षद कन्नू मौर्या, और वार्ड क्रमांक नो के पार्षद राजू धानक की और से दिया गया।
कार्यकर्म का आभार आयोजक समिति के सदस्य कुणाल मंसारे ने मना।
अयोजन को सफल बनाने में मुख्य रुप से आयोजक समिती के सदस्य विक्की वखला, कुणाल मन्सारे, आंनद डामोर, अर्जुन माली, राहुल बसेर, जुनेद खान, विजय गवली, अवि स्वर्णकार, राकेश राठौड़, प्रवीण राठौड़, अतुल देवदा एवं अन्य समिती के सदस्यों का रहा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!