
*नवोदय कक्षा 9 वी चयन परीक्षा सकुशल संपन्न हुई*
नवोदय कक्षा 9 वी चयन परीक्षा सकुशल संपन्न हुई
तीन सीटों के लिए कुल 723 बच्चो ने परीक्षा में लिया प्रतिभाग
एक सीट के लिए 241 बच्चो के बीच होगा कॉम्पटीशन
प्रीतिश अनिल शर्मा
झाबुआ। नवोदय विद्यालय थांदला के प्रवेश परीक्षा प्रभारी संतोष चौरसिया ने बताया कि 11 फरवरी के दिन कक्षा 9वी चयन परीक्षा में कुल रजिस्टर्ड 1129 बच्चों में से 723 बच्चों ने परीक्षा दी यह परीक्षा शा.बालक उच्चतर विद्यालय थांदला , शा.बालक उच्चतर विद्यालय पेटलावद और शा.कन्या उच्चतर विद्यालय मेघनगर में आयोजित हुई थी यह परीक्षा कुल 3 सीटों के लिए हो रही थी जिसमें 1129 में से बच्चों 406 बच्चे अनुपस्थित पाए गए। नवोदय विद्यालय की तरफ से इस परीक्षा के लिए संजय कुमार, अनिल कुमार,दरबार रावत, मुजीब अंसारी वीरेंद्र चौधरी ,गोपाल पाटीदार को केंद्र स्तरीय आब्जर्वर जरूर नियुक्त किया गया था पूरी परीक्षा पूर्णता शांतिपूर्वक संपन्न हुई।