
मध्यप्रदेश
5 बीएलओ को कारण बताओं सूचना पत्र जारी
#झाबुआ, 06 सितम्बर 2022। कार्यालय कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा दिनांक 01 सितम्बर का जारी पत्र में भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार अनुविभागीय अधिकारी एवं निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी विधानसभा क्षेत्र 193 झाबुआ, 194 थांदला, 195 पेटलावद द्वारा मतदाताओं के आधार का डाटा संग्रहण कार्य किये जाने हेतु राकेश शर्मा सहायक अध्यापक एवं बीएलओ नारंदा पेटलावद, चेनसिंह भूरिया सहायक शिक्षक एवं बीएलओ मोकमपुरा पेटलावद, कोमल देवदा सहायक ग्रड-3 बीएलओ थांदला, निलेश बाखला माध्यमिक शिक्षक एवं बीएलओ डेकलबडी झाबुआ, नानसिंह परमार रोजगार सहायक एव ंबीएलओ बुधाशाला राणापुर द्वारा मतदान केन्द्र से आधार संग्रहण संम्बधि कार्य नहीं किया गया। इसलिए उन्हे कारण बताओ सूचना पत्र जारी किया गया है।