
*झाबुआ जिले के 32 तीर्थ यात्री प्लेन से जाएंगे शिर्डी:मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना में यात्रा के लिए इंदौर रवाना*
प्रीतिश अनिल शर्मा
झाबुआ –मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना के तहत बुजुर्गों को अब रेल के साथ हवाई जहाज से भी तीर्थों की यात्रा मध्यप्रदेश सरकार द्वारा कराई जा रही है। इसको लेकर मंगलवार को झाबुआ जिले के 32 यात्री दो दिवसीय यात्रा के लिए रवाना हुए। यह यात्रा 1 रात 2 दिन की है। यात्रा के लीये झाबुआ जिले के सभी यात्री एवं एक अनुरक्षक को कलेक्टर परिसर से इंदौर के लिए रवाना किया| 19 जुलाई को इंदौर एयरपोर्ट से प्रातः शिर्डी के लिए निकलेंगे। मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत अमन वैष्णव एवं निर्मला भूरिया द्वारा प्रस्थान करने वाले यात्रियों को माला, श्रीफल एवं यात्रा के लिए बैग देकर सुरक्षित यात्रा करने के लिए शुभकामनाएं दी|
सभी यात्रियों द्वारा बताया गया कि वे पहली बार वायुयान से यात्रा करेंगे । सभी बहुत उत्साहित हैं।
जनपद पंचायत मेघनगर से रमेशचन्द्र कट्ठा, पिदिया मेड़ा, बाबूलाल कट्ठा, बदली मेड़ा, शम्भूलाल जोशी, मनोरमा जोशी, घासीराम कट्ठा, कुशलसिंह हरवाल, सोमला, मूलचंद परमार, शंकरलाल राठौर, गणपतसिंह, कालूसिंह मावी एवं गोतमसिंह सावलिया यात्रा करेंगे |
जनपद पंचायत पेटलावद से। हिरालाल लोहार, अम्बाराम पाटीदार, कंचनबाई मंडलोई, मांगीलाल पाटीदार, नंदलाल बरफा, बद्रीलाल पाटीदार, सुगनाबाई पाटीदार, रतनलाल आंजना, रणछोड़लाल आंजना, नारायण राठौर,कान्हा पाटीदार, गोकुल प्रसाद मोदी, बाबूलाल प्रजापत एवं दयालसिंह साकला यात्रा करेंगे |
जनपद पंचायत रानापुर से मदनलाल सेन एवं रमिला सेन, जनपद पंचायत थांदला से सुभाषचन्द्र नागर एवं जनपद पंचायत झाबुआ से विक्रमसिंह बामनिया एवं अनुरक्षक के रूप में झाबुआ से मोहिनी गिदवाणी यात्रा करेंगे|