
मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना के अंतर्गत रतलाम जिले के तीर्थयात्री सोमवार को शिर्डी के लिए रवाना हो गए। मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान की विशेष पहल के तहत जिले के तीर्थयात्री इंदौर एयरपोर्ट से वायुयान द्वारा रवाना हुए। उनके साथ जिला प्रशासन की ओर से अनुरक्षक के रूप में पंचायत समन्वयक अधिकारी श्री कमलेश पापड़ीवाल को भेजा गया है।
सोमवार को सुबह तीर्थयात्री रतलाम से विशेष बस द्वारा इंदौर एयरपोर्ट पहुंचे और वहां से वायुयान द्वारा शिर्डी के लिए रवाना हुए। सोमवार प्रातः रतलाम में तीर्थ यात्रियों की रवानगी के समय सीईओ जिला पंचायत श्रीमती जमुना भिड़े, नायब तहसीलदार श्री कुलभूषण शर्मा आदि उपस्थित थे।
इंदौर एयरपोर्ट पर वायुयान से रवाना होते समय जिले के तीर्थयात्री भाव विभोर थे और ह्दय से मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान को आशीर्वाद दे रहे थे। यात्रियों ने बताया कि वे पहली बार हवाई जहाज से यात्रा कर रहे हैं।