
झाबुआ
जिले में कॉल सेण्टर के माध्यम से 31 बाल विवाह रुकवाये गये
प्रीतिश अनिल शर्मा
झाबुआ। अक्षय तृतीय के अवसर पर बाल विवाह रोकने के संबंध में कलेक्टर नेहा मीना के निर्देशानुसार कॉल सेण्टर स्थापित किया गया था, जिसके द्वारा जिले में होने वाले बाल विवाह की रोकथाम के लिए सुचना प्राप्त कर 31 बाल विवाह रूकवाये गये। इनमें क्रमश: विकासखण्ड झाबुआ में 7, थांदला में 5, पेटलावद में 6, मेघनगर में 4 रानापुर में 4 और रामा में 5 बाल विवाह रुकवाने की कार्यवाही की गयी।
कलेक्टर नेहा मीना और पुलिस अधीक्षक पद्म विलोचन शुक्ल के निर्देशन में जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन द्वारा संयुक्त कार्यवाही की गयी। इस दौरान मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत जितेन्द्र सिंह चौहान के मार्गदर्शन में जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग राधुसिंह बघेल एवं जिम्मी निर्मल द्वारा सहयोग किया गया।