
*235 जोड़े विवाह बंधन में बंधे, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने वर्चुअल रूप से जुड़ कर वैवाहिक बंधन में बंधे जोड़ों को आशीर्वाद दिया*
प्रीतिश अनिल शर्मा
रतलाम- जिले के आलोट के मनुनिया महादेव मेला प्रांगण में मुख्यमंत्री कन्या विवाह निकाह योजना के तहत 30 अप्रैल को 235 जोड़ें वैवाहिक बंधन में बंधे। इस अवसर पर मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने भी विवाह के बंधन में बंधे जोड़ों को भोपाल से वर्चुअल रूप से जुड़ कर आशीर्वाद दिया।
खासकर बेटियों को आशीर्वाद देते हुए उनके भावी सुखद जीवन तथा उन्नति की कामना की।
मनुनिया महादेव मेला परिसर में रविवार को 235 जोड़ों का विवाह संपन्न हुआ, इसमें तीन निकाह सम्मिलित है। इस अवसर पर उपस्थित क्षेत्रीय सांसद श्री अनिल फिरोजिया, पूर्व विधायक श्री जितेंद्र गहलोत, श्री राजेंद्र सिंह लुनेरा, कलेक्टर श्री नरेंद्र कुमार सूर्यवंशी, सीईओ जिला पंचायत श्रीमती जमुना भिड़े आदि उपस्थित रहे। योजना अंतर्गत प्रत्येक कन्या को 49 हजार रुपए राशि उसके खाते में अंतरित की जा रही है, योजना में प्रत्येक जोड़े के लिए 55 हजार रूपए राशि का प्रावधान शासन द्वारा किया गया है।