झाबुआ

*23 फरवरी को आजीविका भवन एवं 24 फरवरी को आईटीआई में दो दिवसीय मेगा प्लेसमेन्ट ड्राईव आयोजित*


झाबुआ 23 फरवरी, 2023। कलेक्टर श्रीमती रजनी सिंह के मार्गदर्शन में 23 फरवरी 2023 को आजीविका भवन, झाबुआ में प्रातः 11ः00 बजे से दोपहर 03ः00 बजे तक मेगा प्लेसमेन्ट ड्राईव का आयोजन किया गया।
इस आयोजन में अपर कलेक्टर श्री एसएस मुजाल्दा, महा प्रबंधक उद्योग श्री विरेन्द्र सिंह इश्किया, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य श्री ओम शर्मा, मण्डल अध्यक्ष श्री अंकुर पाठक, आईटी सेल प्रभारी श्री स्वीट गोस्वामी, मण्डल उपाध्यक्ष श्री राज धापा, जिला प्रबंधक आजीविका परियोजना श्री देवेन्द्र श्रीवास्तव, सहायक संचालक सुश्री पिंकी डिडोर इस गरिमामय कार्यक्रम में अतिथि के रूप में उपस्थित थे।

कार्यक्रम स्थल पर माननीय मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंहजी चैहान के भाषण को लाईव सुना एवं देखा गया। कार्यक्रम स्थल पर जिन हितग्राहियों को शासन की विभिन्न योजनाओ में लाभ दिया गया। सभी योजनाओं के 1635 प्रकरणों में राषि रूपये 4263.70 लाख की स्वीकृति एवं 1737 प्रकरणों में राषि रू. 3873.13 लाख का ऋण वितरण में से सांकेतिक रूप से कुल 08 प्रकरणों में 67.50 लाख के डेमोचेक तथा कुल 32 प्रकरणों में राषि रू. 75.92 लाख के स्वीकृत पत्रक हितग्राहयों को बाॅटे गए तथा भगवान बिरसा मुण्डा योजना अंतर्गत पंजाब नेषनल बैंक द्वारा आवेदक श्री हेमेन्द्र भाभर को वाहन प्रदाय किया गया की चाबी अतिथियों द्वारा सौंपी गई। हितग्राही जिनमें प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के तहत हितग्राही श्री जोगडीया हटिला को अण्डा व्यवसाय के लिये 10 हजार रू की राशि यूको बैंक, श्रीमती सोफिया डामोर को किराना व्यवसाय के लिये 20 हजार की राशि बैंक आॅफ बडौदा, श्री झरना डमज को सिलाई के लिये 1लाख 60 हजार की राशि एचडीएफसी बैंक के द्वारा वितरीत की गई। श्रीमती मड़ीया भूरिया को किराना व्यवसाय के लिये 50 हजार रू की राशि भारती स्टेट बैंक एवं श्रीमती कन्ना बारिया को सब्जी विक्रया व्यवसाय के लिये 50 हजार रू की राशि म.प्र. ग्रामीण बैंक द्वारा स्वीकृत की गई।

मुख्यमंत्री उद्यम क्रान्ति योजना के तहत हितग्राही श्री मुकेश सिगांर, श्री सयैद रहमान, श्री भोमाराम सुतार, श्री नितेश सोनी, श्री प्रभु भूरिया, श्री चंचल पतलिया, श्री विश्वनाथ नायक को व्यवसाय के लिये डेमो चेक प्रदान किये गये।
रोजगार मेले में हितग्राहियों को कड़कनाथ प्रदाय योजनांतर्गत वर्ष 2022-23 में श्री खुशाल झाण्यिा, श्री अंकेश डोडियार, श्री कलंसिंह गुडिया, श्री आशीष भाबोर एवं श्री मति नबली थंवार को प्रमाण पत्र वितरीत किये गये।
पशुपालन योजना अन्तर्गत जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक झाबुआ द्वारा श्री बाबुसिंह भारसिंह रम्भापुर को 1लाख 68 हजार रू, श्री पन्ना सिंह गंगाराम झाड़ टोडी को 1 लाख रू, श्री दशरथसिंह गोमतसिंह खच्चडटोडी को 36 हजार रू एवं श्री नगीन करमसिंह नायक झाडटोडी को 36 हजार रू स्वीकृत किये गये। इस आयोजन में बडी संख्या में ग्रामीण हितग्राही उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!