
प्रधान संपादक प्रीतिश अनिल शर्मा

करवड़ – श्री मारुती ग्रुप द्वारा सोमवार को करवड़ से भव्य कावड़ यात्रा निकाली गई. कांवड़ यात्रा का नगर में कई स्थानों पर पुष्प वर्षा एव नाश्ता करवा कर स्वागत किया गया। कांवड़ यात्रा में शामिल कावड़िये बामनिया रोडपर स्तिथ हनुमान मंदिर पर एकत्रित हो कर विधि विधान एवं पूजा अर्चना के साथ कांवड़ में जल भर कर रवाना हुए. सैकड़ों की तादाद में महिला पुरुष और बच्चे इकट्ठे होकर डीजे के साथ नगर में हर हर महादेव के जयकारों के साथ नगर भ्रमण किया इन कावड़ियों का नगर मे तिलक लगाकर श्रीफल भेट किया व खीर की प्रसादी भी वितरण कर सभी कावडियो का नगर के रहवासियो द्वारा भव्य स्वागत किया गया.
इस भव्य कावड़ यात्रा में बड़ी संख्या में महिला व पुरुष व बच्चे शामिल हुए यात्रा में महिलाएं कंधे पर कावड लेकर निकली भजनों पर जगह-जगह नृत्य भी किया यात्रा नगर के प्रमुख मार्गो से होते हुए हर हर महादेव का जय घोष करते हुए यह कावड़ यात्रा नागेश्वर महादेव मंदिर बदनावर पहुंचेगी जहां नागेश्वर महादेव को जल अभिषेक किया जाएगा.