
रतलाम– मध्यप्रदेश में रेप की घटनाएं लगातार बढ़ती जा रही है अब रतलाम के औद्योगिक इलाके में स्थित स्कूल साई श्री एकाडमी में 5 साल की बच्ची के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है। मामला सामने आने के बाद से बच्चों के माता पिता से पढ़ाई के नाम पर मोटी फीस वसूल करने वाले इस स्कूल मैं बच्चों की सुरक्षा को लेकर कई प्रश्न खड़े हो रहे हैं। जांच के दौरान स्कूल की लापरवाही भी सामने आई है
प्राप्त जानकारी अनुसार बच्ची के साथ गलत हरकत करने वाला आरोपी स्कूल के चौकीदार का नाबालिग बेटा है। वह भी इसी स्कूल की दूसरी ब्रांच में 10वीं का छात्र है।
मासूम बच्ची को तीन दिन तेज बुखार रहा शहर के में बच्ची यूकेजी में पढ़ती है। बच्ची की मां ने पुलिस में शिकायत करते हुए बताया, ‘बेटी को स्कूल छोड़ने और लाने का काम मेरी बहन करती है। तीन दिन से बेटी को बुखार आ रहा था। टॉयलेट कम हो रही थी। 27 सितंबर की रात बच्ची टॉयलेट के लिए उठी। उसने अपनी मौसी को बताया कि उसे जलन हो रही है। बहन ने मुझे उठाया। हमारे पूछने पर बेटी बोली कि एक लड़का गंदी हरकत करता है।’
स्कूल में आरोपी लड़के को पहचाना
बच्ची की मां के अनुसार,बेटी यह बता ही रही थी, तभी मेरी बहन ने बताया कि 24 सितंबर को जब वह बेटी को स्कूल से लेकर आ रही थी, तब उसके टी-शर्ट के बटन खुले हुए थे। उसका पूरा शरीर लाल था और तेज बुखार से तप रहा था। सुबह होने पर पिता और भाई को यह बात बताई, इसके बाद हम बच्ची को स्कूल लेकर गए। बच्ची ने वो जगह बताई, जहां उसके साथ गलत हरकत की गई थी। उसने आरोपी लड़के को भी पहचाना।’
परिजन ने स्कूल मैनेजमेंट से शिकायत की, इसके बाद शनिवार को ही औद्योगिक थाने पहुंचकर एफआईआर कराई।
पुलिस जांच में सामने आया है कि स्कूल की तीसरी मंजिल पर चौकीदार का कमरा बना हुआ है। इसी कमरे में ले जाकर आरोपी छात्र ने बच्ची के साथ गलत हरकत की है। जांच में यह भी सामने आया है कि स्कूल मैनेजमेंट ने सिर्फ ग्राउंड फ्लोर तक सीसीटीवी कैमरे लगा रखे हैं। ऊपरी मंजिल पर कैमरे ही नहीं है।
यह भी बताया जा रहा है कि यह मामला सामने आने के बाद स्कूल प्रबंधन के द्वारा मामले को दबाने का काफी प्रयास किया गया।
बच्ची की मां की शिकायत पर केस दर्ज कर लिया है। बाल अपचारी को बाल संप्रेक्षण गृह भेज दिया है। मामले की जांच की जा रही है। राकेश खाखा,एएसपी