
मध्यप्रदेश
हृदय गति रुकने से एएसआइ श्री नानूराम बडूकिया का निधन
#थांदला थाने पर पदस्थ एएसआइ की हृदय गति रुकने से मौत हो गई।
एएसआइ नानूराम बडूकिया निवासी #धार, थांदला थाने पर करीबन 2 साल से तैनात थे।
थांदला थाने पर पदस्थ एएसआइ नानूराम बडूकिया का आज सुबह गुरुवार के दिन 4 बजे करीबन ह्रदय गति रुकने से निधन हो गया।
उसी समय उनके साथी उन्हें पास ही के सरकारी अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां उन्हें डॉक्टर द्वारा मृत घोषित किया गया।
एएसआइ श्री नानूराम बडूकिया के निधन की खबर के बाद से गांव एवं परिवार के लोगों में शोक व्याप्त हो गया।
थांदला थाने पर श्रद्धांजलि देने के बाद श्री नानूराम बडूकिया का पार्थिव शरीर धार एंबुलेंस द्वारा भेजा गया जहा आज उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा।।