मध्यप्रदेश

*हिंदू जागरण मंच की नगर कार्यकारिणी घोषित*

#थांदला – हिन्दू जागरण मंच की जिला बैठक नगर के बावड़ी मंदिर में शुक्रवार दिनांक 15/ 07/ 2022 को संपन्न हुई । बैठक को संबोधित मुख्य अतिथि रतलाम विभाग सह संयोजक सुशील जी वाजपई जी ने करा। यह बैठक दिनभर चली जिसमें जिलेभर के पधाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं ने सहभागिता की। इस दौरान हिन्दू जागरण जिला मंत्री एवं ज़िला भू संरक्षण के साथ थांदला नगर की नवीन कार्यकारिणी भी गठित की गई। उक्त कार्यकारिणी रतलाम जिला सह संयोजक सुशील जी वाजपई एवं जिला महामंत्री कमलेश जी वर्मा द्वारा घोषित की गई।

जिसमें जिला मंत्री मुन्ना जी प्रजापत,
जिला भू संरक्षण उमेश जी पवार
थांदला नगर अध्यक्ष यश जी राठौड़,
नगर महामंत्री प्रीतिश जी शर्मा,
नगर उपाध्यक्ष प्रांजल जी बैरागी, भरत जी धानक,लालचंद जी पाल
नगर मंत्री- राकेश जी वसुनिया,रितिक जी ओहारी, कुणाल जी मंसारे
प्रचार प्रमुख – तुषार जी व्यास,
बेटी बचाव – घेवर जी बबेरिया,
युवा वाहिनी प्रमुख – महेश जी राठौड़
नगर कोष प्रमुख – मयंक जी वर्मंडलिया,
वीरांगना – निषा जी नीनामा,
कार्यकारणी सदस्य पिंटू जी प्रजापत,हैप्पी जी धानक, मंगल जी पणदा, जयदीप जी राठौड़ को नयुक्त किया गया ,इस मौके पर हिन्दु जागरण मंच के कार्यकर्ताओं ने सभी नवनियुक्त पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं एवं सदस्यों का हार-फूल माला पहनाकर स्वागत करते हुए शुभकामनाएं दीं तथा वरिष्ठ पदाधिकारियों का आभार व्यक्त किया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!