मध्यप्रदेश

*स्व. श्री पूनमचंदजी मिस्त्री के जन्मदिवस पर नगर सहित परिवार ने मरीज़ को किये फलफ्रूट वितरित*

मात्र 05 वर्ष के कार्यकाल में नगर के विकास में चार चांद लगा दिये थे।

नगर के इतिहास में जो 50 वर्षो में नही हुवा वो 05 वर्षो में कर दिखाया था।

15 जुलाई 21की काल रात्रि ने नगर के विकास पुरुष को नगर से छीन लिया।

थांदला – आज उस शख्श का जन्मदिन हे।जिसने थांदला नगर को उस मुकाम पर ला कर खड़ा किया जहाँ पिछले 50 वर्षों में भी किसी ने विकास कार्य करने की जहमत भी नही उठाई थीआप ने थांदला को 5 साल के ऐतिहासिक कार्यकाल मे कालका माता मंदिर स्थापना हो या अम्बे माता मंदिर मे गरबे हो या नगर के गली गली मे आपके द्वारा किये गये विकाश कार्य हो आपके द्वारा जो कार्य किये उसे पुरा थांन्द्ला नगर आज भी याद करता हे ओर पुरी ज़िंदगी मे लोग याद रखेंगे ।इसी बीच एक ऐसा दुखद पल् आया हमको आप से बहुत दूर कर गया , ऐसी हस्ती हमारे सब के बिच आज नहीं हे।अनगिनत राजनीतिक षड्यंत्रो से जुझते हुए थांदला नगर में विकास की अमिट छाप छोड़ने वाले शख्स,,जिन्होंने राजनीति को केवल धंधा नही माना,अपितु समाजसेवा के रूप में अपने पद का निर्वाह किया।जिसका ताजा उदाहरण वाल्मीकि समाज के लिये भूमि आवंटित कर नई बस्ती का निर्माण करना,नगर में सुचारू रूप से जल प्रदाय हेतु आधुनिकृत फिल्टर प्लांट,नवीन स्टाप डेम,टँकी,सड़को आदि का निर्माण कराना ।जिनके विकासकार्यो की चर्चा अमीर से लेकर गरीब तक हर व्यक्ति के मुख पर है। ऐसे स्व.#पूनमचंद_जी_मिस्त्री की जन्मजयंती पर उन्हें सादर नमन
नगर के समाजसेवी स्वर्गीय पूनम चंद जी मिस्त्री का जन्मदिन सेवा दिवस के रूप में मनाया गया जिसमें पूनम चंद्र मित्र मंडल एवं उनकी पत्नी पूर्व नगर परिषद अध्यक्ष सुनीता वसावा के नेतृत्व में हॉस्पिटल में फल एवं बिस्किट का वितरण किया गया साथ ही नगर के गरीब बस्तियों में भी सेवा कार्य के रूप में फलों का वितरण किया गया इस अवसर पर पूर्व नगर परिषद अध्यक्ष व उनकी धर्मपत्नी सुनीता वसावा माया, सोलंकी सुनीता पवार, विजया शर्मा, निरंजन पाठक, अनिल भंसाली, नटवर पवार, समर्थ उपाध्याय, प्रंजल भंसाली, समकित तलेरा ,अविनाश गिरी, विवेक व्यास, सुनील पंडा, दिलीप डामोर, सचिन सोलंकी विनीत शर्मा विजय मिस्त्री एवं उनके पुत्र अनिमेष मिस्त्री आदि उपस्थित थे उनकी धर्मपत्नी ने उनके कार्यों को आगे बढ़ाने का संकल्प लेते हुए कहा नगर में कोई भी सेवा कार्य हो उसमें पीछे नहीं हटुगि और उनके सपनों को साकार करूंगी यही मेरा लक्ष्य है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!