मध्यप्रदेश

*स्वावलंबी भारत अभियान वेबीनार बैठक संपन्न*

पुनः बनाए भारत महान विचार को लेकर स्वावलंबी भारत अभियान हेतु स्वदेशी जागरण मंच एवं अनुषांगिक संगठनों की रतलाम विभाग की वेबीनार बैठक कल संपन्न हुई।
मध्य प्रदेश के प्रांत संगठक श्री केशव जी दुबौलिया मालवा प्रांत के प्रांत संयोजक डॉ हरिओम जी वर्मा के मार्गदर्शन हुई बैठक संपन्न।।
बैठक की शुरुआत श्री मनोज जी उपाध्याय द्वारा गायत्री मंत्र के साथ की गई। तत्पश्चात जिला संयोजक दिलीप जोशी द्वारा प्रांतीय अधिकारियों का परिचय करवाया गया।
प्रांत संगठन श्री दुबौलिया जी द्वारा आगामी 15 जुलाई से 21 अगस्त तक होने वाले स्वावलंबन भारत अभियान की विस्तृत कार्य योजना संबंधी मार्गदर्शन प्रदान किया। उन्होंने कहा कि स्वावलंबन से रोजगार सृजन आज की आवश्यकता है इस हेतु हम सबको युवाओं का मार्गदर्शन करना चाहिए।
प्रात संयोजक डॉक्टर वर्मा द्वारा 15 जुलाई को जिला स्तर पर एवं आगामी दिनों में तहसील एवं कस्बा स्तर पर युवाओं को रोजगार सर्जन हेतु मार्गदर्शन देने संबंधी चर्चा की उन्होंने बताया कि 15 जुलाई विश्व कौशल उन्नयन दिवस पर युवाओं को रोजगार हेतु कौशल प्राप्त करने की आवश्यकता है इस हेतु प्रेरित किया जाए। श्री जोशी द्वारा जिले की कार्य योजना बताई गई। राकेश जी सहरिया विभाग संगठन मंत्री विद्यार्थी परिषद द्वारा कॉलेज स्तर पर रोजगार सृजन केंद्र स्थापना की आवश्यकता बता कर आवश्यक सहयोग हेतु सहमति व्यक्त की गई।
बैठक मे रतलाम जिला संयोजक श्री स्वतंत्र पाल सिंह देवड़ा द्वारा उधमिता व कौशल संबंधी विचार व्यक्त किए गए। श्री राजू धनक द्वारा गो से बने उत्पादों से रोजगार सर्जन विकसित करने की बात कही गई। बैठक में थांदला पेटलावद झाबुआ अलीराजपुर मेघनगर पेटलावद के पदाधिकारी मैं शामिल हुए ब्लॉक संयोजक अनिल पोरवाल द्वारा सभी प्रांतीय अधिकारियों रतलाम एवं झाबुआ जिले के पदाधिकारियों एवं अन्य कार्यकर्ताओ का आभार व्यक्त किया गया।

बैठक के पश्चात थांदला एमजी रोड प्रधान कार्यालय पर विश्व जनसंख्या दिवस पर पर विचार गोष्ठी मैं प्रमुख रूप से कंचन सामाजिक संस्थान संपूर्ण भारत की राष्ट्रीय संचालक एडवोकेट कुमारी मयूरी धानक स्वदेशी जागरण मंच के जिला प्रचार संयोजक मोहन यादव गोरक्षा जिला रक्षक राधेश्याम रावल मंच के ब्लॉक अध्यक्ष मनोज उपाध्याय गौ रक्षा वाहिनी के प्रदेश महामंत्री मंच के मार्गदर्शन राजू धानक विश्व जनसंख्या दिवस पर जनसंख्या नियंत्रण पर अपने अपने विचार व्यक्त करते हुए जनसंख्या केस नियंत्रण हो स्वास्थ्य उपकरण जनता दल ले जाने की बात कही

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!