
झाबुआ
*सहकारिता क्षेत्र में ‘‘गबन- घोटालो‘‘ तथा आर्थिक अनियमितताओं की रोकथाम हेतु बैठक आयोजित*
प्रीतिश अनिल शर्मा
झाबुआ। कलेक्टर सुश्री तन्वी हुड्डा द्वारा 30 मई, मंगलवार को सहकारिता क्षेत्र में ‘‘गबन- घोटालो‘‘ तथा आर्थिक अनियमितताओं की रोकथाम हेतु जिला स्तरीय समिति की बैठक कलेक्टर कक्ष झाबुआ में आयोजित की गई।
बैठक में उपायुक्त सहकारिता द्वारा सहकारिता के गबन-घोटालों से संबधित प्रकरण प्रस्तुत किए गए। कलेक्टर सुश्री हुड्डा द्वारा संस्थाओं में रोस्टर बनाकर प्रतिमाह निरीक्षण करने के निर्देश दिए।
बैठक में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री पी.एल. कुर्वे, उपायुक्त सहकारिता एवं संयोजक सदस्य श्री डी.एस. भिण्डे, जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक झाबुआ श्री आर.एस. वसुनिया उपस्थित रहे।