मध्यप्रदेशराजनीति

*सरपंच रुस्माल मेड़ा ने ग्राम पंचायत खजुरी में किया पदभार ग्रहण*


#थांदला – हाल ही संपन्न हुए मध्यप्रदेश पंचायत चुनाव में थांदला विधानसभा क्षेत्र की सबसे चर्चित ग्राम पंचायत खजुरी में लगभग 18 वर्षों से जमे भाजपा के सरपंच को पराजित कर विजय पताका फहराने वाले थांदला विधानसभा की कांग्रेस आईटी सेल के अध्यक्ष, रूसमाल मईडा ने आज विधिवत रूप से अपना पदभार ग्रहण कर लिया है। इस अवसर पर सभी निर्वाचित पंच व जनपद प्रतिनिधि मुकेश भाबर सहित माध्यमिक विद्यालय खजुरी के प्रधानाध्यापक संजय धानक एवम् पंचायत का स्टॉफ उपस्थित रहा।
सरपंच रूसमाल मईडा ने ग्रामवासियों को संबोधित करते हुए कहा की ग्राम खजुरी व बीड मवडीपाड़ा के ग्रामवासियों ने जो मुझ पर जो विश्वास जताया है, मैं अपनी पूरी निष्ठा से निभाने की कोशिश करूंगा। शपथ ग्रहण कार्यक्रम उपस्थित उप सरपंच अनु भुरिया पंच राकेश गरवाल पंच सावनसिग भाबर पूर्व सोसायटी अध्यक्ष कनिया डामोर पंच भुडा मईडा पंच दिनेश बारिया पंच कमलेश भाबर पंच नरेंद्र बारीया पंच राजु अमलियार पंच संजय वसावा प्रवीन वसावा एवं समस्त कार्यकर्ता उपस्थित रहे।।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!