
थांदलाधार्मिकमध्यप्रदेश
*सप्त दिवसीय भव्य संगीतमय श्रीमद् भागवत सतसंग ज्ञान यज्ञ 31 से*
प्रीतिश अनिल शर्मा
थांदला।थांदला नगर में सुरेश नंदरामजी राठौड़ (मागरेचा)परिवार के द्वारा सप्त दिवसीय भव्य संगीतमय श्रीमद् भागवत सतसंग ज्ञान यज्ञ का आयोजन किया जा रहा है, आयेजन की जानकारी देते हुए सुभम राठौड़ ने बताया कि श्री मनीष भैय्या श्री दुर्गा धाम बदनावर वाले की मुखारविंद से श्रीमद् भागवत सत्संग ज्ञान यज्ञ का आयोजन 31 मार्च से 6 मार्च गुरुवार दोपहर 12:00 से 3:00 बजे तक राठौड़ धर्मशाला में होगा. संगीतमय कथा के पहले दिन कलश यात्रा निकाली जाएगी। राठौड़ परिवार ने थांदला नगर एवं अंचल की धर्म प्रेमी जनता से अधिक से अधिक संख्या में संगीतमय कथा में पधार कर धर्म लाभ लेने का आग्रह किया है।